Highlighted Words: CM मोहन यादव, 4 अधिकारी सस्पेंड, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरा, भोपाल बिजली कटौती, समाधान ऑनलाइन बैठक
CM मोहन का बड़ा एक्शन: 4 अधिकारी सस्पेंड, 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए काम में देरी पर 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन बैठक के दौरान सख्त तेवर दिखाते हुए यह फैसला लिया।
रीवा के तहसीलदार राजेंद्र शुक्ल, मऊगंज नगर पंचायत के सीएमओ महेश पटेल और उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, छिंदवाड़ा जिले में कपिलधारा योजना में अनियमितता को लेकर भी एक सचिव को निलंबित किया गया है। वहीं, सिवनी के टीआई और एसडीओपी को एफआईआर दर्ज न करने पर नोटिस जारी हुआ है।

भोपाल में बिजली कटौती, कई इलाकों में 6 घंटे तक गुल रहेगी बिजली
राजधानी भोपाल में शनिवार को 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वन स्मृति क्षेत्र, सागर एस्टेट, अभिनव कीर्ति, जे-सेक्टर और अन्य इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा – 30 मार्च को आएंगे रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान नई योजनाओं की सौगात भी दे सकते हैं।
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए BETULHUB NEWS से जुड़े रहें!









Leave a Reply