खिलेश यादव के गौशाला वाले बयान पर बवाल, बृजभूषण शरण सिंह और केशव मौर्य का पलटवार
बेतूल: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘दुर्गंध और गौशाला’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
➡️ क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
कन्नौज में एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“बीजेपी को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वह गौशालाएं बना रही है। समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है, इसलिए हमने इत्र पार्क स्थापित किए।”
➡️ बृजभूषण शरण सिंह का पलटवार
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा,
“उनका बयान स्पष्ट नहीं है। क्या गौ से दुर्गंध आती है या उसके गोबर से? वे कहना कुछ और चाहते हैं लेकिन कह कुछ और रहे हैं।”
➡️ केशव प्रसाद मौर्य ने भी कसा तंज
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“अगर किसान के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझिए कि वह अपनी जड़ों से कट चुका है। मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आए तो अकाल तय है। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है।”
➡️ राजनीति में गरमाई बहस
अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी की राजनीति में उबाल आ गया है। बीजेपी इसे गौ-अपमान से जोड़ रही है, जबकि समाजवादी पार्टी इसे इत्र उद्योग को बढ़ावा देने के संदर्भ में बता रही है।
Leave a Reply