इजराइल-गाजा संघर्ष में नया खतरा: इस्लामिक जिहाद ने किया हमला
इजराइल और गाजा के बीच जारी युद्ध में अब तक हमास (Hamas) और हूती विद्रोही (Houthi Rebels) सक्रिय थे, लेकिन अब फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (Palestinian Islamic Jihad – PIJ) भी खुलकर सामने आ गया है। सोमवार को इस संगठन ने इजराइल (Israel) पर तीन मिसाइल दागे, जिसे इजराइली वायु रक्षा प्रणाली (Iron Dome) ने नष्ट कर दिया। इसके तुरंत बाद इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

दो घंटे में दो बड़े हमले
IDF के अनुसार, पहला हमला शाम 7 बजे हुआ जब गाजा से दो रॉकेट दागे गए, जो सुदेरोत, नेतिव हासारा, कर्मिया, जिकिम, नीर आम और इबिम जैसे इलाकों को निशाना बना सकते थे। दूसरा हमला रात 9 बजे हुआ, जिसमें एक और रॉकेट दागा गया, लेकिन इसे भी हवा में ही नष्ट कर दिया गया।
इजराइल की जवाबी कार्रवाई
हमले के तुरंत बाद IDF ने गाजा के बेइत लाहिया (Beit Lahia) और बेइत हनौन (Beit Hanoun) में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वे जल्द ही इलाका खाली कर दें। इजराइली सेना ने हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें 100 से अधिक सफेद पिकअप ट्रक नष्ट कर दिए गए, जिन्हें हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले में इस्तेमाल कर चुका था।
इस्लामिक जिहाद: इजराइल के लिए नया खतरा
इस्लामिक जिहाद एक चरमपंथी संगठन है, जो हमास से अलग होते हुए भी उससे जुड़ा हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य इजराइल का सफाया करना और पूरे फिलिस्तीन क्षेत्र पर इस्लामिक शासन स्थापित करना है। इजराइल इसे आतंकवादी संगठन मानता है और इसे गाजा में सक्रिय सबसे खतरनाक गुटों में से एक बताया जाता है।
इजराइल-हमास संघर्ष फिर भड़का
जनवरी में इजराइल और हमास के बीच 42 दिनों का संघर्षविराम हुआ था, लेकिन अब स्थिति फिर बिगड़ चुकी है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने हाल ही में साफ कहा कि अब कोई भी बातचीत सिर्फ युद्ध के दौरान ही होगी। यानी इजराइल की सैन्य कार्रवाई और तेज होगी और गाजा में संघर्ष बढ़ेगा।









Leave a Reply