Highlighted Words: इजरायली हमले, गाजा युद्ध, हमास, जॉर्डन प्रस्ताव, प्लान 3000
गाजा में जारी तबाही के बीच जॉर्डन का नया प्रस्ताव, क्या ‘प्लान 3000’ से खत्म होगा हमास?
इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) का गाजा पट्टी पर हमला लगातार जारी है। हाल ही में हुए हमलों में 21 और लोगों की मौत हो गई, जिसमें दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर हमला भी शामिल है। इस हमले से अस्पताल में आग लग गई, जिससे कई लोग घायल हुए।

इजरायल ने जनवरी में हुए युद्धविराम को तोड़ते हुए पिछले हफ्ते से गाजा पर फिर बमबारी शुरू कर दी है। इस युद्ध को रोकने के लिए अब पड़ोसी मुस्लिम देश जॉर्डन ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसे ‘प्लान 3000’ कहा जा रहा है।
क्या है जॉर्डन का ‘प्लान 3000’?
मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन ने गाजा में जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए हमास के 3,000 लड़ाकों और सैन्य नेताओं को गाजा से निर्वासित करने का प्रस्ताव दिया है। इस योजना में गाजा में हमास के शासन को खत्म करने और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को नियंत्रण सौंपने की बात कही गई है।
क्या इसे समर्थन मिलेगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी ऐसा ही प्रस्ताव दे चुके थे, जिसे कई अरब देशों ने खारिज कर दिया था। अब देखना होगा कि जॉर्डन के इस नए प्रस्ताव को इजरायल और अमेरिका समर्थन देंगे या नहीं।
रमजान में भी नहीं थम रहा कहर
इजरायल ने 18 मार्च की सुबह रमजान के दौरान हमास के साथ किए गए युद्धविराम को तोड़ते हुए फिर से गाजा में बमबारी शुरू कर दी। इस दौरान **400 से









Leave a Reply