हाइलाइटेड शब्द: सुशांत सिंह राजपूत, सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट, दिशा सालियान, अदालत, वकील
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिशा सालियान के पिता के वकील निलेश सी. ओझा ने इस रिपोर्ट को कानून के नजरिए से ‘‘बेमतलब’’ बताते हुए कहा कि अदालत अब भी इस केस को संज्ञान में लेकर आगे की जांच का आदेश दे सकती है।

🌟अदालत में फिर खुल सकता है मामला
वकील निलेश सी. ओझा ने ANI से बातचीत में कहा, “क्लोजर रिपोर्ट के बावजूद अदालत हत्या के मामले को संज्ञान में ले सकती है, गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकती है या आगे जांच का आदेश दे सकती है। आरुषि तलवार केस में भी ऐसा हुआ था।”
☀️आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग
ओझा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है। इस बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिशा सालियान की मौत से जुड़ी याचिका पर 2 अप्रैल को सुनवाई तय की है।
क्या है पूरा मामला?
- 8 जून 2020: दिशा सालियान की मौत
- 14 जून 2020: सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट में मृत पाए गए
- सीबीआई जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
🌟रिया चक्रवर्ती के वकील ने जताया आभार
वहीं, रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने सीबीआई की रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि एजेंसी ने ‘‘हर पहलू की गहन जांच’’ की है।
क्या इस केस में अब नया मोड़ आएगा? 2 अप्रैल की सुनवाई के बाद तस्वीर साफ हो सकती है। बने रहें BETULHUB के साथ ताजा अपडेट्स के लिए!
Leave a Reply