महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर हिंसा को लेकर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि हिंसा फैलाने वालों से नुकसान की भरपाई की जाएगी और जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
बुलडोजर एक्शन पर बड़ा बयान
सीएम फडणवीस ने कहा कि “जहां जरूरत होगी, वहां बुलडोजर चलेगा।” उन्होंने दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी और नुकसान की भरपाई उन्हीं से करवाई जाएगी।

104 गिरफ्तार, अफवाह फैलाने वाले भी निशाने पर
पुलिस ने अब तक 104 लोगों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियां होंगी। वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी सह-आरोपी बनाया जाएगा। अब तक 68 भ्रामक पोस्ट हटाई गई हैं।
हिंसा का कारण बनी अफवाह
सीएम फडणवीस ने बताया कि औरंगजेब की कब्र की प्रतिकृति जलाए जाने की घटना के बाद अफवाह फैलाई गई कि कुरान की आयत जलाई गई, जिससे हिंसा भड़क गई।
पुलिस पर हमले के दोषियों को नहीं मिलेगी राहत
इस दंगे में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। सीएम ने साफ कहा कि “हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक हमलावरों को सबक नहीं सिखा देते।”









Leave a Reply