हाइलाइट्स:
✅ प्रेम प्रसंग में हत्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
✅ मुस्कान ने साहिल के कहने पर की सौरभ की हत्या
✅ साहिल ने सौरभ के सीने पर बैठकर तीन बार चाकू घोंपा
✅ हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान की आशंका
✅ शव के टुकड़े कर ड्रम में सील कर हुए फरार
मेरठ: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि साहिल ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई। यही नहीं, साहिल ने खुद सौरभ के सीने पर बैठकर तीन बार चाकू से वार किया।

तंत्र-मंत्र की काली दुनिया से जुड़ा कत्ल?
सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि यह हत्या किसी साधारण षड्यंत्र का हिस्सा नहीं थी, बल्कि इसके पीछे तांत्रिक अनुष्ठान की गहरी साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि साहिल और मुस्कान दोनों ही तांत्रिक गतिविधियों में लिप्त थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, साहिल अक्सर काले-पीले कुर्ते पहनता था, जिन पर ‘महाकाल’ लिखा होता था। उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय टैटू भी बने थे।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
चार मार्च को मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। फिर शव के कई टुकड़े कर उसे ड्रम में सील किया और फरार हो गए। पुलिस ने 18 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया और शव को बरामद किया।
पुलिस की जांच जारी
मेरठ पुलिस सभी एंगल से इस केस की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या में तांत्रिक अनुष्ठान की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।
Leave a Reply