बेंगलुरु: आईपीएल 2025 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ा फैसला लेते हुए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। फाफ डु प्लेसिस के रिलीज होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दोबारा टीम की कमान संभाल सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फैसले की असली वजह का खुलासा आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने किया है।

विराट कोहली ने खुद ठुकराया कप्तानी का ऑफर
जितेश शर्मा के मुताबिक, विराट कोहली को आरसीबी कप्तानी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम प्रबंधन ने युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी। जितेश शर्मा ने कहा,
“रजत पाटीदार को कप्तान बनना ही चाहिए था। वह कई सालों से टीम के साथ हैं और शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है और मैं बतौर कप्तान उनकी मदद करूंगा।”
RCB ने 11 करोड़ में खरीदा जितेश शर्मा को
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर के बाद आरसीबी ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया।
RCB की कप्तानी पर क्या बोले फैन्स?
आरसीबी फैंस को उम्मीद थी कि विराट कोहली एक बार फिर कप्तान बनेंगे, लेकिन उन्होंने खुद यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। अब देखना होगा कि रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल हो पाती है या नहीं।









Leave a Reply