बैतूल: मध्य प्रदेश ग्राम रक्षक चौकीदार संघ के कोटवार सरकारी वर्दी की गुणवत्ता और फिटिंग से नाराज हैं। इसको लेकर 18 मार्च को बैतूल कलेक्टर कार्यालय में रैली निकालकर ज्ञापन सौंपेंगे।
सरकारी वर्दी पर आपत्ति
संघ के सचिव लोकेश पाटिल ने सभी पुरुष और महिला कोटवारों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की अपील की। रैली की शुरुआत सुबह 11 बजे कर्मचारी भवन से होगी।
संघ के जिला अध्यक्ष रामदास गुजर ने बताया कि पहले हर दो साल में 2360 रुपये दिए जाते थे ताकि कोटवार अपनी माप के अनुसार वर्दी खरीद सकें। इस बार सरकार ने सीधे वर्दी उपलब्ध कराई है, लेकिन इसकी फिटिंग और गुणवत्ता ठीक नहीं है।

कोटवारों की मांग
कोटवार चाहते हैं कि सरकार पहले की तरह वर्दी के लिए राशि प्रदान करे ताकि वे अपनी पसंद की वर्दी सिलवा सकें।









Leave a Reply