बैतूल: जिला अस्पताल के महिला और बाल रोग विभाग में महिला सुरक्षा गार्ड से मरीज के परिजन ने मारपीट की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

क्या है मामला?

घटना महिला यूनिट के एएनसी वार्ड में हुई, जहां रंजना नामक महिला भर्ती थी। दोपहर में वार्ड में भीड़ बढ़ने पर महिला सुरक्षा गार्ड सोना मालवीय ने लोगों को बाहर निकालने को कहा। इस पर रंजना के अटेंडेंट भड़क गए और उन्होंने गार्ड का गला दबा दिया।

हमले से गार्ड बुरी तरह डर गई और घबराहट में सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिससे उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
पुलिस ने नहीं लिया बयान

अस्पताल पुलिस चौकी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन गार्ड की हालत खराब होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। पीड़ित को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।









Leave a Reply