बैतूल में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पांच मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई राजस्व अमला और प्रशासन ने संयुक्त रूप से की। जैसे ही जेसीबी मशीन ने काम शुरू किया, कॉलोनी के लोग विरोध में इकट्ठा हो गए।

जेसीबी से तोड़ी गई बाउंड्रीवाल और कच्चे मकान
प्रशासन ने सबसे पहले अवैध रूप से बनी बाउंड्रीवाल और कच्चे अतिक्रमण को गिराया। इसके बाद जेसीबी मशीन ने निर्माण कार्य को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। लगभग पांच मकानों को तोड़ा गया, जिनमें से कुछ कच्चे अतिक्रमण पहले ही ध्वस्त हो चुके थे।
नाले पर किया गया था अतिक्रमण
यह अतिक्रमण बैतूल टाउन फेस-1 कॉलोनी के पास एक नाले की जमीन पर किया गया था। प्रशासन के अनुसार, सरकारी दस्तावेजों में यह जमीन 20500 वर्ग फीट में दर्ज है, जिसे अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेचा गया।
कॉलोनाइजर पर होगी एफआईआर
तहसीलदार ने बताया कि इस मामले में कॉलोनाइजर सुंदरलाल सूर्यवंशी और अनुपम बाजपेयी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
15 मार्च को होगी पूरी सफाई
नाला करीब 40 से 50 फीट चौड़ा है, जिसका 200 मीटर हिस्सा पहले ही साफ कर दिया गया है। बाकी 100 मीटर की सफाई 15 मार्च को की जाएगी।
प्रभावित परिवारों का विरोध जारी
कुछ प्रभावित परिवारों ने बताया कि उन्हें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिससे वे मकान बचाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर सके। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया नियमों के तहत पूरी की गई।









Leave a Reply