मुलताई: सांडिया गांव स्थित लालजी बाबा मंदिर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर करीब 5 से 7 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा, चोर 10 से 15 किलो वजन के 2 पीतल के घंटे भी ले गए। चोरी का खुलासा बुधवार सुबह 11 बजे हुआ, जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे और ताले टूटे मिले। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

6 महीने में तीसरी चोरी
मंदिर में पिछले 6 महीनों में यह तीसरी चोरी है। ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस अभी तक किसी भी मामले में चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है, जिससे चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply