बैतूल: जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने दक्षिण एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो 550 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2.55 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़ा गया गांजा?
रेल पुलिस अधीक्षक भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर ट्रेन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ट्रेन नंबर 12721 दक्षिण एक्सप्रेस की कड़ी जांच शुरू की।
डॉग प्रिंस ने की अहम मदद
मलकापुर स्टेशन के पास जब गार्ड ब्रेक से दूसरे जनरल कोच में सीट नंबर 41 और 50 के नीचे दो बड़े बैग रखे हुए थे, तब डॉग प्रिंस ने संदिग्ध इशारा किया। ट्रेन के बैतूल स्टेशन पहुंचते ही दोनों बैग उतारे गए और जब जांच की गई, तो पीले टेप में लिपटा गीला गांजा मिला।
आरोपी अब तक अज्ञात

यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई भी व्यक्ति इन बैग्स का मालिक नहीं निकला। मौके पर पंचनामा तैयार किया गया और गांजे को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी
- उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल
- सज्जन अनजनीलाल
- प्रभार दिलीप रघुवंशी
- आर संदीप जुनैद
- आरपीएफ निरीक्षक राजेश बंकर
- सज्जन दीपक कुमार
- आर. नीरज
- विनोद बोहरकर
इन सभी पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही, जिसके चलते यह बड़ी बरामदगी संभव हो सकी।
Leave a Reply