Betul Agriculture News:
बैतूल उपभोक्ता आयोग ने फसल बीमा राशि को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को छह किसानों को ₹2.50 लाख की बकाया राशि देने का आदेश दिया गया है।

किन किसानों को मिलेगी राशि?
यह राशि टेमझीर-अ, चंद्रसूद और बिसनुर गांव के किसानों को दी जाएगी।
- श्रवण चौधरी – ₹49,912
- सुरज पिंजारे – ₹32,333
- राजू पंवार – ₹45,224
- मंतिराम – ₹35,725
- केशराव घोटे – ₹21,000
- चेतराम डहरें – ₹45,213
बैंक की गलती से अटकी थी राशि
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बिसनुर शाखा ने किसानों की जानकारी सरकारी पोर्टल पर दर्ज नहीं की थी, जिससे उन्हें बीमा क्लेम नहीं मिला। अब आयोग के फैसले के बाद ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा।









Leave a Reply