Betul Crime News: बैतूल पुलिस ने अफीम और डोडा चूरा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सारणी में 1.864 किलो डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी सोहागपुर के पास से गिरफ्तार हुआ। बीते एक महीने में 15 तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सारणी में 1.864 किलो डोडा चूरा जब्त

सारणी थाना पुलिस ने लाखा बंजारा मंदिर के पास से राकेश शर्मा (29) को 1.864 किलो डोडा चूरा के साथ पकड़ा। आरोपी बटकुही डोल थाना चोपना का निवासी है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सोहागपुर के पास से एक और गिरफ्तार
बैतूल बाजार पुलिस ने सोहागपुर के पास से निमाई बाई (29) को 1580 ग्राम डोडा चूरा के साथ पकड़ा। पुलिस ने इसे भी हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया और जब्त माल को थाने में सुरक्षित रखा गया।
एक महीने में 15 तस्कर गिरफ्तार
बैतूल जिले में डोडा चूरा और अफीम तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस की सख्ती के बावजूद नए मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अवैध तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply