Betul News: बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के टेकड़ा गांव में 39 वर्षीय महिला सोमवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। 15 दिन तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
खेत से घर आकर खाया जहर
घटना के वक्त महिला खेत में काम कर रही थी, तभी वह अचानक घर आई और जहर खा लिया। परिजनों को पता चलने पर उसे बैतूल जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

पति ने बताई वजह
महिला के पति किशोरी धुर्वे ने बताया कि किसी तरह का तनाव नहीं था, लेकिन सोमवती को शराब पीने की लत थी। आशंका जताई जा रही है कि नशे में उसने जहर खा लिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Leave a Reply